डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
भाषा | Updated: Jul 6, 2022, 9:07 PM
नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) पुणे-सतारा राजमार्ग पर 926 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली छह लेन की सुरंग का निर्माण कार्य मार्च, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को यह जानकारी दी। परिवहन मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग -4 पर खंभातकी घाट पर नई सुरंग तीन-तीन लेन वाली एक जुड़वां सुरंग है। उन्होंने कहा कि सतारा-पुणे दिशा में मौजूदा ‘एस’ वक्र को जल्द ही पूरा किया जाएगा
परिवहन मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग -4 पर खंभातकी घाट पर नई सुरंग तीन-तीन लेन वाली एक जुड़वां सुरंग है।
उन्होंने कहा कि सतारा-पुणे दिशा में मौजूदा ‘एस’ वक्र को जल्द ही पूरा किया जाएगा जिससे दुर्घटना जोखिम में भारी कमी आएगी। इस 6.43 किलोमीटर लंबी परियोजना के लिए कुल पूंजीगत लागत लगभग 926 करोड़ रुपये है और इसके मार्च, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।’’
मंत्री ने कहा कि खंभातकी घाट के रास्ते से पुणे-सतारा और सतारा-पुणे खंड में औसत यात्रा का समय क्रमशः 45 मिनट और 10-15 मिनट है। इस सुरंग के पूरा हो जाने से औसत यात्रा समय घटकर 5-10 मिनट रह जाएगा।
गडकरी ने कहा कि ये सुरंग यात्रा सुविधा बढ़ाने जा रही है। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी।