डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
भाषा | Updated: Jul 7, 2022, 10:34 PM
नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारतीय स्टार्टअप कंपनियों की तरफ से जुटाई गई रकम 33 प्रतिशत गिरकर 6.9 अरब डॉलर रह गई। बाजार आसूचना मंच ट्रैक्सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय स्टार्टअप ने 6.9 अरब डॉलर का कोष जुटाया जो जनवरी-मार्च तिमाही के 10.3 अरब डॉलर की तुलना में 33 प्रतिशत कम है। अप्रैल-जून, 2021 की तुलना में भी यह आंकड़ा कम है। एक साल पहले की समान अवधि में भारतीय स्टार्टअप ने 10.1 अरब डॉलर का वित्त जुटाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्टार्टअप ने अप्रैल-जून तिमाही में वित्तपोषण
नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारतीय स्टार्टअप कंपनियों की तरफ से जुटाई गई रकम 33 प्रतिशत गिरकर 6.9 अरब डॉलर रह गई।
बाजार आसूचना मंच ट्रैक्सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय स्टार्टअप ने 6.9 अरब डॉलर का कोष जुटाया जो जनवरी-मार्च तिमाही के 10.3 अरब डॉलर की तुलना में 33 प्रतिशत कम है।
अप्रैल-जून, 2021 की तुलना में भी यह आंकड़ा कम है। एक साल पहले की समान अवधि में भारतीय स्टार्टअप ने 10.1 अरब डॉलर का वित्त जुटाया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्टार्टअप ने अप्रैल-जून तिमाही में वित्तपोषण के 409 दौर में कुल 6.9 अरब डॉलर जुटाए।
रिपोर्ट कहती है कि वित्तपोषण में आई गिरावट के पीछे भारतीय स्टार्टअप को मिलने वाले वित्त में आई सुस्ती ही अहम वजह लगती है।