सेंसेक्स पहली बार 38,600 के पार और Nifty पहली बार 11,600 के पार
Share Bazaar: सोमवार को Share Bazaar की शुरुआत नई ऊंचाई के साथ हुई। Sensex 220 अंकों की बढ़त के साथ 37,472 के स्तर पर खुला, जबकि Nifty की शुरुआत 49 अंकों की उछाल के साथ 11,606 के स्तर पर हुई। मेटल शेयरों में ज़ोरदार तेजी से Sensex ने पहली बार 38,636 के स्तर को पार किया। वहीं Nifty ने 11,670 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ। हैविवेट शेयरों में HDFC Bank, ICICI Bank, HDFC, RIL, ITC, Infosys और SBI में बढ़त से बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला है। इस समय Sensex में 347 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है, जबकि Nifty 102 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है।
इससे पहले भी Sensex ने नई ऊंचाई को छुआ था
> 21 अगस्त को Sensex ने पहली बार 38402.96 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
> 20 अगस्त को Sensex ने 38340.69 के स्तर को छुआ था।
> 09 अगस्त को Sensex ने 38,076.23 के ऑल टाइम हाई का स्तर छुआ था।
> 08 अगस्त को Sensex ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी।
> 07 अगस्त को Sensex ने 37,876.87 का स्तर टच किया था।
> 06 अगस्त को Sensex ने 37,805.25 का स्तर टच किया था।
> 01 अगस्त को Sensex ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी।
Nifty ने भी नई ऊंचाई को छुआ था
> 21 अगस्त को Nifty ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ था।
> 20 अगस्त को Nifty ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया था।
> 09 अगस्त को Nifty 11,495.20 के ऑल टाइम हाई पर गया था।
> 08 अगस्त को Nifty ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ।
> 07 अगस्त को Nifty ने 11428.95 का स्तर टच किया था।
> 06 अगस्त को Nifty पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था। तब Nifty ने 11,427.65 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
> 01 अगस्त 2018 को Nifty 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में ज़बरदस्त उछाल
इस समय लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी ज़ोरदार ख़रीददारी का माहौल है। BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी बढ़ा है, जबकि Nifty के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.62 फीसदी की मज़बूती आई है। BSE का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी चढ़ा है।
NSE के सभी इंडेक्स में बढ़त केवल मीडिया में कमज़ोरी
कारोबार के दौरान NSE पर मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। Bank Nifty 1.37 फीसदी की उछाल के साथ 28,219 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी Nifty मेटल इंडेक्स में 1.55 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.68 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.91 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.85 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.11 फीसदी मजबूत हुआ है।
किन शेयरों में तेजी
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज़, इन्फ़ोसिस, आईआईटी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एचयूएल, ओएनजीसी, टीसीएस 0.19 से 1.98 फीसदी तक बढ़े हैं।
रुपया 14 पैसे बढ़कर खुला
सोमवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। Dollar के मुकाबले रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 69.76 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन Dollar के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मज़बूती के साथ 69.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
यदि आपके मन में इस Blog Post के सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो कृपया नीचे Comment ज़रुर करें।
कृपया हमारे Blog Post के प्रति अपनी ख़ुशी दर्शाने के लिए इसे Facebook, Twitter, Google+ और Linkedin इत्यादि Social Network पर शेयर कीजिए।
ऐसे ही और Informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए Blog Posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए आज ही हमें Subscribe कीजिए।