बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में पिछले तीन दिनों में जबरदस्त तेजी आई है। इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1,000 रुपये का रिटर्न दिया है। पिछले 10 साल में यह शेयर 70 गुना से अधिक रिटर्न दे चुका है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह कहीं ऊपर जा सकता है।
हाइलाइट्स
- बजाज फाइनेंस के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है
- पिछले तीन दिन में दिया 1000 रुपये का रिटर्न
- 10 साल में दिया है 70 गुना से अधिक रिटर्न
बजाज फाइनेंस की स्थापना 1987 में की गई थी और यह एनबीएफसी सेक्टर की लार्ज कैप कंपनी है। 26 जुलाई को कंपनी का शेयर 6,259.85 रुपये पर बंद हुआ था जबकि शुक्रवार को यह 7,208.90 रुपये पर बंद हुआ। लगातार तीन दिन इसकी कीमत में तेजी आई। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 436,447.88 करोड़ रुपये पहुंच गया। बजाज फाइनेंस मार्केट कैप के हिसाब से देश की आठवीं सबसे बड़ी कंपनी है।
70 गुना से अधिक रिटर्न
बजाज फाइनेंस का शेयर निवेशकों के लिए कमाई की मशीन साबित हुआ है। पिछले 10 साल में शेयर में 7000 फीसदी से अधिक तेजी आई है। इस दौरान शेयर का भाव 100 रुपये से बढ़कर 7,206.00 रुपये हो गया। यानी इसने निवेशकों का पैसा 70 गुना बढ़ा दिया है। पिछले पांच साल के दौरान भी शेयर का रिटर्न 300 फीसदी से ज्यादा रहा है। इस साल के 52 हफ्ते का टॉप लेवल 8,043.50 रुपये है। यह इसी साल 19 जनवरी को इस स्तर पर पहुंचा था। इसका एक साल का लो 5235.60 रुपये है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network