नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म वजीरएक्स (WazirX) के एक डायरेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एजेंसी ने वजीरएक्स का मालिकाना हक रखने वाली और इसे ऑपरेट करने वाली कंपनी Zanmai Labs Private Limited के एक डायरेक्टर के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। इनमें 64.5 करोड़ रुपये जमा हैं। ईडी ने डायरेक्टर के ठिकानों पर छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की है। ईडी का आरोप है कि वजीरएक्स की मदद से चलने वाली 16 फिनटेक कंपनियों ने वर्चुअल क्रिप्टो एसेट्स की खरीद और ट्रांसफर में गबन किया। साथ ही रिजर्व बैंक के नियमों की धज्जियां उड़ाई।