EPF Account में समय से पहले पैसा निकालने पर नहीं मिलेगा पूरा फायदा
दोस्तों अगर आपका EPF Account (Employees Provident Fund) एम्प्लोयी प्रॉविडेंट फंड अकाउंट 10 साल पुराना हो गया है और इसमें लगभग 5 लाख रुपए हैं तो आपको नौकरी बदलने पर या दूसरी वजहों से पैसा निकालने की गलती नहीं करनी चाहिए। अगर आप समय से पहले पैसा नहीं निकालते हैं तो चक्र-वृद्धि ब्याज (Compound Interest) की वजह से EPF अकाउंट में आपका पैसा तेजी से बढ़ेगा। इससे जब आप रिटायर होंगे तो आपके ईपीएफ अकाउंट में जमा रकम 1 करोड़ से अधिक हो जाएगी।
आपके EPF Account में होंगे लगभग 1.24 करोड़ रुपए
उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आपकी उम्र 35 साल है, और आपका एम्प्लोयी प्रॉविडेंट फंड अकाउंट 10 साल पुराना है। आपके ईपीएफ अकाउंट में 5 लाख रुपए हैं। आपकी मौजूदा बेसिक सैलरी 20,000 रुपए है। और मान लेते हैं आपकी सैलरी में हर साल 10 प्रतिशत का इज़ाफा होता है। तो ईपीएफ पर मौजूदा 8.55 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 58 साल की उम्र यानी रिटायरमेंट के समय तक आपके एम्प्लोयी प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में लगभग 1.24 करोड़ रुपए होंगे।
उम्र | 35 साल |
मंथली बेसिक सैलरी | 20,000 |
EPF में आपका मंथली कंट्रीब्यूशन | 12% |
EPF में इम्पलॉयर कंट्रीब्यूशन | 12% |
सैलरी में सालाना अनुमानित औसत इज़ाफा | 10% |
रिटायरमेंट की उम्र | 58 साल |
आपके EPF अकाउंट में मौजूदा बैलेंस | 5 लाख रुपए |
EPF पर मौजूदा ब्याज दर | 8.55% |
रिटायरमेंट पर कुल फंड | 1.24 करोड़ रुपए |
Source: Money Bhaskar
किसका खुलता है EPF Account
अगर किसी कंपनी या संस्थान में 20 या 20 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं तो कंपनी के लिए अपने कर्मचारी का ईपीएफ अकाउंट खुलवाना जरूरी होता है। ईपीएफ अकाउंट में हर महीने कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत कंट्रीब्यूशन जाता है और कंपनी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी कंट्रीब्यूशन ईपीएफ अकाउंट में करती है। दोनों कंट्रीब्यूशन मिलकर और साथ में चक्र-वृद्धि ब्याज (Compound Interest) मिलाकर एक अच्छी – ख़ासी रकम बन कर तैयार हो जाती है। जो हमारे रिटायरमेंट के बाद काफी मदद करती है।
अगर किसी वजह से आपका EPF Account नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नही है। आप PPF (Public Provident Fund) अकाउंट खोल सकते हैं। थोड़ा फर्क के अलावा सब कुछ ईपीएफ अकाउंट की तरह ही है।
इसे भी पढ़ें:
PPF में निवेश करना है फायदेमंद, TAX की बचत के साथ-साथ मिलता है ज्यादा ब्याज
शेयर बाज़ार में कैसे करें निवेश? How To Invest In Share Market In India
इस विषय पर विस्तार से एक लेख जल्दी ही आपके सामने लेकर आऊँगा। दोस्तों समय के अभाव के कारण मैं जल्दी से लेख नहीं दे पा रहा हूँ, आप सबके समक्ष जल्दी-जल्दी नए विषय पर लेख लेकर आने की कोशिश कर रहा हूँ।
धन्यवाद्
यदि आपके मन में इस Blog Post के संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कृपया नीचे Comment ज़रुर करें।
कृपया हमारे Blog Post के प्रति अपनी ख़ुशी दर्शाने के लिए इसे Facebook, Twitter, Google+ और Linkedin इत्यादि Social Network पर शेयर कीजिए।
ऐसे ही और Informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए Blog Posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए आज ही हमें Subscribe कीजिए।
शेयर बाज़ार में बिना जानकारी के निवेश जोखिम से भरा हो सकता है। इस ब्लॉग के माध्यम से दी गई सभी जानकारी Education Purpose के लिए है, किसी भी तरह का निवेश करने पहले अपने फाइनेंसियल सलाहकार से जरुर सलाह करें।