बिग बुल (Big Bull) के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल दो शेयरों ने आज लंबी छलांग लगाई। इन कंपनियों में झुनझुनवाला की अच्छी खासी हिस्सेदारी है। इनमें फुटवियर कंपनी मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) और मोबाइल गेम कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) शामिल हैं। जानिए कितने उछले इन कंपनियों के शेयर..
हाइलाइट्स
- राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल दो शेयरों
- मेट्रो ब्रांड्स 19% और नजारा टेक्नोलॉजीज 16% उछला
- फुटवियर कंपनी मेट्रो ब्रांड्स का शेयर 52 हफ्ते के रेकॉर्ड पर
यह स्टॉक पिछले साल 22 दिसंबर क शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था और तब से 51 फीसदी उछल चुका है। इस साल इसमें 64 फीसदी से अधिक तेजी आई है। इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 14.4 फीसदी हिस्सेदारी है। trendlyne.com के मुताबिक इस दंपति की 32 शेयरों में 31,154.3 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी है। पिछले हफ्ते इस शेयर में 11 फीसदी तेजी आई थी। इस कंपनी के देश को 147 शहरों में 644 स्टोर हैं।
नजारा टेक्नोलॉजीज
इस बीच झुनझुनवाला के निवेश वाली एक और कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयरों में भी 16 फीसदी की तेजी आई। कारोबार के दौरान यह 616 रुपये पर पहुंच गया। इस मोबाइल गेमिंग कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा 22 फीसदी की बढ़त का साथ 16.5 करोड़ डॉलर रहा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल के मुकाबले 70 फीसदी बढ़कर 223.1 करोड़ रुपये पहुंच गया। आज की तेजी के बावजूद यह शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से 66 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। इस साल इस शेयर में 48 फीसदी गिरावट आई है। इस कंपनी में झुनझुनवाला की करीब 10 फीसदी संपति है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप