बिग बुल (Big Bull) के नाम से मशहूर दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने जून तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। उन्होंने टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) में करीब 30 लाख शेयर बेचे हैं। जानिए अब कंपनी में कितनी रह गई है उनकी हिस्सेदारी..
इस साल 10 फीसदी गिरावट
मंगलवार को इस ऑटो स्टॉक में एक फीसदी से अधिक गिरावट आई है। इस साल इसकी मार्केट वैल्यू में 10 फीसदी से अधिक गिरावट आई है। इस शेयर को कवर कर रहे 29 एनालिस्ट्स में से 20 ने टाटा मोटर्स को खरीदने की सलाह दी है जबकि दो एनालिस्ट्स ने इसे बेचने की सलाह दी है। Trendlyne के डेटा के मुताबिक एवरेज प्राइस टारगेट 526.5 रुपये है जो इसकी मौजूदा कीमत से 17 फीसदी अधिक हैं। जून, 2022 में कंपनी की घरेलू बिक्री में 82 फीसदी उछाल आया है। जून में कंपनी ने 79606 यूनिट की बिक्री की जो पिछले साल जून में 43,704 यूनिट थी।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network