Trading Account (ट्रेडिंग एकाउंट) और Demat Account (डीमैट एकाउंट)
दोस्तों आज हम बात करेंगे Trading Account (ट्रेडिंग एकाउंट) और Demat Account (डीमैट एकाउंट) के बारे में। असल में अधिकतर लोग इन दोनों में फ़र्क़ नहीं समझ पाते और उन्हें लगता है कि Trading Account और Demat Account एक ही होता है। दोस्तों अगर एक ही है तो दोनों की ज़रूरत क्यों है? क्यों कहते हैं, इन दोनों का चोली दामन का साथ? आइए समझते हैं:
असल में यह दोनों अलग-अलग होते हैं, दोनों का काम भी अलग-अलग होता है। लेकिन फिर भी दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। जब भी हम किसी SEBI (सेबी) से पंजीकृत ब्रोकर (डिपॉजिटरी पार्टीसिपेंट) के पास अपना Demat Account खोलते हैं, तो ब्रोकर हमारा Trading Account भी साथ में खोलता है, क्योंकि बिना Trading Account के हमारा Demat Account बेकार है। इन दोनों के बिना हम Share Bazaar में कोई भी कारोबार नहीं कर सकते। चलिए बताते हैं कि दोनों का काम क्या होता है:
Account (ट्रेडिंग एकाउंट) क्या होता है?
दोस्तों Trading Account भी Share Bazaar का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। आज से कई साल पहले जब हम Share (शेयर) खरीदते थे, तो Share हमें एक सर्टिफ़िकेट के रूप में मिलते थे। जब भी हम किसी कंपनी के Share लेते थे, तो उस पर हमारा नाम, Share की संख्या, तारीख आदि लिखा हुआ मिलता था। साथ ही Shares सर्टिफ़िकेट को संभाल कर रखना भी एक जोखिम भरा कार्य था, क्योंकि इनके चोरी होने का डर, ख़राब होने कि संभावना भी रहती थी।
लेकिन जब Share Bazaar में कंप्यूटर का इस्तेमाल शुरू हुआ तो सभी तरह के Shares को Dematerialised कर दिया गया, यानि Shares को Digital Form में कर दिया गया, Share अब Digital Form में Share Bazaar में उपलब्ध हैं। अब Shares को खरीदने या बेचने के लिए हमें ख़ुद उपस्थित होने की जरूरत नहीं होती है। बस कंप्यूटर के द्वारा Online हम इसे कहीं से भी आसानी से ख़रीद और बेच सकते हैं। इस खरीदने या बेचने के लिए अर्थात Trading के लिए हमें एक Account कि जरुरत पड़ती है, जिसे हम Trading Account कहते है। आसान भाषा में कहा जाए तो Share Bazaar में खरीदना या बेचना Trading Account के माध्यम से ही किया जाता है।
Trading Account के साथ हम Share (शेयर), IPO (आर्इपीओ), Mutual Fund (म्यूचुअल फंड), Currency (करेंसी) और Gold (गोल्ड), Commodity (कमोडिटी) आदि में निवेश और ट्रेडिंग कर सकते हैं।
Demat Account (डीमैट एकाउंट) क्या होता है?
Demat का अर्थ है Dematerialised यानि भौतिक रूप में नहीं होना
दोस्तों Demat Account भी Share Bazaar का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है, और Bank Account की तरह ही काम करता है। फर्क इतना है कि बैंक में पैसे जमा होते हैं और यहाँ Share (शेयर) Digital Form में जमा होते हैं। हम यहाँ Shares को भौतिक रूप में नहीं रख सकते, इनकी सुरक्षा भी डिजिटल तरीके से होती है। बैंक की तरह ही इनमे डेबिट और क्रेडिट होता है। Trading Account से हम Share Bazaar में Shares की ख़रीद और बिक्री करते हैं, और खरीदे हुए Shares को रखने के लिए हमें एक एकाउंट की जरूरत पड़ती है। इसी एकाउंट को हम Demat Account कहते है। जब हम कोई शेयर ख़रीद कर अपने पास रख लेते हैं तो वह Demat Account में Digital Form में रखा रहता है, और जब हम इसे बेचना चाहते हैं तो यह शेयर हमारे Demat Account से निकल कर Trading Account के माध्यम से खरीदने वाले के पास चला जाता है। Demat Account कि तुलना हम एक Locker या गोदाम की तरह भी कर सकते हैं।
भारत में NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ने वर्ष 1996 से Shares को Demat Account में जमा करना शुरू कर दिया था। अब तक लगभग सभी Shares, Dematerialised हो चुके हैं, लेकिन अगर किसी के पास पुराने Shares सर्टिफ़िकेट रखे हुए है। यानि कोई शेयर अगर अभी भी भौतिक फॉर्म में है, तो उन Shares को खरीदने या बेचने से पहले उसे Digital Form यानि Dematerialised में बदलना अनिवार्य है। तभी वह Shares ख़रीदा या बेचा जा सकेगा।
डीमैट खाता क्यों होना चाहिए?
SEBI (The Securities and Exchange Board of India) के दिशा निर्देश के अनुसार Dematerialised को छोड़कर अन्य किसी रूप में Shares को ख़रीदा या बेचा नहीं जा सकता है। इसलिए, अगर हमे Share Bazaar में कारोबार करना हो तो हमारे पास Demat Account होना अनिवार्य है।
दोस्तों आज इतना ही आगे बात करेंगे Demat Account कैसे खोलें? इसके लाभ क्या हैं, और ये कैसे काम करता है?
धन्यवाद
आपके मन में इस Blog Post के सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो कृपया नीचे Comment ज़रुर करें।
कृपया हमारे Blog Post के प्रति अपनी ख़ुशी दर्शाने के लिए इसे Facebook, Twitter, Google+ और Linkedinइत्यादि Social Network पर शेयर कीजिए।
ऐसे ही और Informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए Blog Posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए आज ही हमें Subscribe कीजिए।