लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 301 अंक गिरा, निफ्टी 10600 के नीचे बंद

share-bazaar-down

भारतीय Share Bazaar लगातार चौथे दिन

भारतीय Share Bazaar शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर अनिश्चितता, Crude प्राइस में उछाल से बाजार में गिरावट हावी रही और कारोबार में अंत में सेंसेक्स 301 अंक गिरकर 34,848 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 86 अंक टूटकर 10,596 के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में एनएसई पर सिर्फ FMCG इंडेक्स में तेजी रही। इससे पहले, सेंसेक्स 6 अंक गिरकर 35,144 अंक पर और निफ्टी 11 अंक टूटकर 10,672 के स्तर पर खुला था।

मिडकैप-स्मॉलकैप Share भी टूटे

कारोबार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव दिखा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 237.32 प्वाइंट्स लुढ़ककर 15895.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 285.11 प्वाइंट्स की गिरावट रही। मिडकैप शेयरों में आरकॉम, वॉकहार्ट फार्मा, जीएमआऱ इंफ्रा, नेशनल एल्युमीनियम, अमारा राजा बैट्रीज, अडानी पावर, आर पावर, वक्रांगी, आईआईएफएल, ग्लेनमार्क, जिंदल स्टील 7.25 से 4 फीसदी तक गिरे। हालांकि एंडुरेंस, कोलगेट पामोलिव, यूबीएल, सेंट्रल बैंक, बायोकॉन, रिलायंस नवल, नेरोलैक पेंट्स, ओबेरॉय रियल्टी, बजाज होल्डिंग, राजेश एक्सपोर्ट 0.68 से 4.89 फीसदी तक बढ़े।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

शुक्रवार के कारोबार में एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस 0.28 से 2.22 फीसदी तक बढ़े। हालांकि एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, विप्रो, मारुति, ओएऩजीसी, कोल इंडिया, एमएंडएम, एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक 3.564-0.72 फीसदी तक गिरकर बंद हुए।

FMCG को छोड़ सभी इंडेक्स गिरे

एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में बढ़त रही। इंडेक्स 1.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.76 फीसदी फिसलकर 25,875.60 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.41 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 1.72%, आईटी इंडेक्स 0.34%, फार्मा इंडेक्स 2.41%, मीडिया इंडेक्स 1.35%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.85% और रियल्टी इंडेक्स 1.50% गिरकर बंद हुए।

अमेरिकी बाजार गिरकर बंद

गुरूवार के कारोबार में Dow Jones 55 अंक गिरकर 24,714 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 16 अंक टूटकर 7,382 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.09 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 2,720 के स्तर पर बंद हुआ।

FII ने की बिकवाली, DII रहे खरीददार

गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेल शेयर बाजार में 830.94 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 428.92 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।


यदि आपके मन में इस Blog Post के संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कृपया नीचे Comment ज़रुर करें।

कृपया हमारे Blog Post के प्रति अपनी ख़ुशी दर्शाने के लिए इसे Facebook, Twitter, Google+ और Linkedin इत्यादि Social Network पर शेयर कीजिए।

ऐसे ही और Informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए Blog Posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए आज ही हमें Subscribe कीजिए।

शेयर बाज़ार में बिना जानकारी के निवेश जोखिम से भरा हो सकता है। इस ब्लॉग के माध्यम से दी गई सभी जानकारी Education Purpose के लिए है, किसी भी तरह का निवेश करने पहले अपने फाइनेंसियल सलाहकार से जरुर सलाह करें।

नमस्कार दोस्तों मेरा शेयर बाजार हिंदी भाषा में शेयर बाजार की जानकारी देने वाला ब्लॉग है। नए लोग इस बाजार में आना चाहते हैं उन्हें सही से मार्गदर्शन देने का प्रयास करती है। इसके अलावा फाइनेंसियल प्लानिंग, पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, पब्लिक प्रोविडेंड फण्ड (PPF), म्यूच्यूअल फंड्स, इन्शुरन्स, शेयर बाजार सम्बंधित खास न्यूज़ भी समय -समय पर देते रहते हैं। धन्यवाद्

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here