How to Invest in Stock Market? शेयर बाज़ार में कैसे करें निवेश?

how-to-invest-in-share-market-in-india

How To Invest In Stock Market? अक्सर ये सवाल सभी को परेशान करता है। दोस्तों क्या आप भी शेयर बाज़ार में निवेश करना चाहते हैं? या निवेश के पूर्व अक्सर इस सवाल में उलझ जाते हैं कि आखिर शेयर बाज़ार में शुरुआत कैसे करे? और शेयर बाज़ार में कैसे करें निवेश?

आज हम जानेंगे कि Share Bazaar में निवेश कैसे किया जाता है, और कैसे समझदारी से निवेश करके हम मुनाफ़ा कमा सकते हैं।

सबसे पहले हमें अपने आप से तीन सवाल पूछने होंगे

1. Why? क्यों

2. What? क्या

3. When? कब

1. Why? क्यों

पैसा, पैसा किसे अच्छा नहीं लगता, पैसा सबको अच्छा लगता है। ये एक मुख्य कारण हो सकता है। पैसे के लिए ही हम सब कुछ करते हैं। क्या हम शेयर बाजार में टाइम दे सकते हैं? क्यों हम इन्वेस्ट करना चाहते हैं? How to Invest in Stock Market? कुछ लोग शेयर बाज़ार को सट्ठा बाज़ार भी कहते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। मैं आपको एक वाजिब वजह देता हूं। शेयर मार्केट में जो इक्विटी स्टॉक्स होते हैं, और उनमें हम जो निवेश करते हैं, एक प्रकार से हम कंपनी की ग्रोथ के लिए करते हैं। और कंपनी की ग्रोथ होने के साथ साथ हमारी भी ग्रोथ होती है। इस तरह हम कंपनी में एक निवेशक हो जाते हैं।

कुछ लोग ज़मीन में या और जगह निवेश करना फ़ायदेमंद मानते हैं, लेकिन मैं स्टॉक मार्केट में निवेश को अच्छा मानता हूं, क्योंकि ज़मीन में या और जगह निवेश करने के लिए हमें काफी पूँजी की आवश्यकता होती है। लेकिन शेयर बाजार में हम बहुत ही कम पूँजी से Trading शुरू कर सकते हैं। तो मेरे हिसाब से सभी लोगों को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए।



2. What? क्या

Share Bazaar में  बहुत सी जगह होती है, जहां हम Invest या Trading कर सकते हैं, जैसे इक्विटी, फ्यूचर्स, इंडेक्स फ्यूचर्स, ऑप्शनस, कमोडिटी और फॉरेक्स इत्यादि। इन सब मे हमे लगभग काफी लिवरेज मिलती है, जैसे फ्यूचर्स में 5 गुना, इंडेक्स फ्यूचर्स में 10 गुना, ऑप्शनस में 50 गुना, कमोडिटी में 20 गुना और फॉरेक्स में 400 गुना। ये लिवरेज अलग-अलग ब्रोकर का अलग-अलग हो सकता है। ये ज़रूर याद रखें कि जितनी ज्यादा लिवरेज होगी उतना ही फायदा होगा और उतना ही नुकसान भी हो सकता है।

उदाहरण के लिए समझते हैं, जहाँ इक्विटी में हम 1 रुपये कि जगह 1 रुपये का फायदा या नुकसान होगा, तो वही ऑप्शनस में 1 कि जगह 50 रुपये का फायदा या नुकसान होगा। अगर आप चाहते हैं कि लम्बे समय के लिए निवेश करें, और बार-बार देखना न पड़े तो आप इक्विटी में Nifty50 या Sensex में अच्छी कंपनियों के स्टॉक चुन कर निवेश करें। अगर आपका निवेश अच्छा हुआ तो, लगभग 5-6 साल बाद आपको बहुत अच्छे Return मिलेंगे।

अगर आप रोज़ाना Share Market में टाइम दे सकते हैं, तो आप Intraday Trade कर सकते हैं। Intraday में आप Banknifty और Nifty में अच्छे पैसे बना सकते हैं। इसके अलावा स्टॉक में भी Intraday ट्रेड कर सकते हैं।

3. When? कब:

अब हम कब शुरू करें? क्या इसका कोई खास समय होता है? या किसी शुभ मुहूर्त का इंतज़ार करना होता है? उत्तर है हाँ …जब तक हम अपने आप को पूरी तरह तैयार नहीं करते, यानि शेयर बाज़ार के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं ले लेते, तब तक हमे कोई भी ट्रेड नहीं लेने चाहिए। क्योंकि आधी अधूरी जानकारी से हमे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।

इसके अलावा मार्किट में कुछ खास दिन भी होते है, जब मार्किट में बहुत उतार चढ़ाव होते हैं। जैसे चुनाव, कम्पनीज के फ़ाइनेंशियल रिजल्ट अन्तरराष्ट्रीय घटनाएँ इत्यादि। इनसे बाज़ार के व्यवहार में बहुत बदलाव होते हैं।

कैसे शुरू करें निवेश, How to Start Investing

Share Bazaar में निवेश करने के लिए हमको शेयर बाज़ार में लिस्टेड कंपनी के शेयर खरीदने होते हैं। जैसे कि हमने पहले भी बताया कि शेयर खरीदने और बेचने के लिए हमे एक Share Broker की जरुरत होती है। हम सीधे शेयर मार्केट में नहीं जा सकते, शेयर ब्रोकर के माध्यम से ही हम शेयर मार्केट से कोई भी शेयर ख़रीद और बेच सकते है। शेयर ब्रोकर Investor को शेयर मार्केट तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अब हम अच्छी तरह समझ चुके हैं कि शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए हमे शेयर ब्रोकर की जरुरत होती है, और ब्रोकर के द्वारा हमें दो अकाउंट खोलने होते हैं जैसे:

1. Demat Account (डीमैट अकाउंट)

2. Trading Account (ट्रेडिंग अकाउंट)

और जब हम Demat और Trading Account खोल लेते है, जिससे हमारा एक बहुत बड़ा काम आसान हो जाता है। हम आसानी से कोई भी शेयर ख़रीद और बेच सकते हैं।

Share Bazaar में शेयर खरीदना और उसे बेच कर लाभ कमाने को ही Investing In Share Market कहा जाता है।

इन्हे भी पढ़ें

Trading Account और Demat Account जैसे, चोली दामन का साथ

Demat Account कैसे खोलें, इसके क्या लाभ हैं और ये कैसे काम करता है?

Trading Account (ट्रेडिंग अकाउंट) कैसे खोलें, और इसके क्या लाभ हैं?

क्या करें शेयर खरीदने के लिए

शेयर खरीदने के लिए हम अपने Trading Account की मदद से जिस भी कंपनी के जितने शेयर खरीदना चाहते है, ख़रीद सकते हैं। और उसके लिए हमें अपने शेयर ब्रोकर द्वारा दिए गए Trading Tarminal  की मदद से शेयर ब्रोकर के पास अपना आर्डर भेजना होता है। अगर हमारे ट्रेडिंग अकाउंट में शेयर खरीदने के लिए ज़रुरी रकम उपलब्ध है, तो Share Broker हमारा आर्डर Valid Order मानते हुए तुरंत Stock Exchange तक पंहुचा देता है, और कुछ ही सेकंड में हमारे शेयर हमें मिल जाते हैं। और ख़रीदे गए Shares हमारे Demat Account में जमा हो जाते हैं।

हमारे यहाँ मुख्य दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज हैं। NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज), हम दोनों से शेयर ख़रीद सकते हैं। Trading Tarminal से आर्डर भेजने से पहले हमें ये तय करना होता ही कि शेयर कहाँ से लिया जाय BSE से या NSE से। उसके बाद आर्डर Place करना होता है।

क्या करें शेयर बेचने के लिए

हम जो भी शेयर बेचना चाहते हैं, उस शेयर को बेचने का आर्डर स्टॉक ब्रोकर के Trading Tarminal का इस्तेमाल करके Share Broker के पास भेज कर सकते हैं। और शेयर ब्रोकर हमारे द्वारा दिए गये बेचने के आर्डर को तुरंत ही स्टॉक एक्सचेंज तक पंहुचा देता है।

अगर Share Bazaar में शेयर की मांग यानी डिमांड होने पर कुछ ही समय में हमारे शेयर बिक जाते हैं, और हमारा पैसा हमारे Trading Account में आ जाता है।

Stock Market में निवेश से पहले कुछ ज़रुरी सावधानियाँ

दोस्तों हमें ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि शेयर बाज़ार इन्वेस्टमेंट एक Risk भरा इन्वेस्टमेंट है, इसलिए Share Bazaar में निवेश करने से पूर्व आप नीचे बताई गई बातों पर भी ज़रूर ध्यान दे –

  • शेयर बाज़ार की Basics को सीखे
  • Stop Loss को समझे और उसका पालन करें
  • फ्री के टिप्स पर न जाय, अपने विवेक से निवेश करें
  • शेयर बाज़ार में निवेश के पीछे के Investment Goals को समझे
  • Share Bazaar  को एक बिज़नेस की तरह समझे न कि गैंबलिंग  कि तरह
  • आप उसी कंपनी का शेयर खरीदे, जिसका बिज़नेस आपको समझ आता हो
  • शेयर बाज़ार में निवेश करते समय अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें
  • जिन स्टॉक में निवेश किया है, उन पर रेगुलर नजर रखें
  • शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट पे रिस्क उठाने की क्षमता का ध्यान रखें
  • हमें अपना खुद का Investing Style और Strategy तैयार करना चाहिए
  • ऐसा शेयर ब्रोकर चुने, जो कम फ़ीस में बेहतर सेवा दे
  • मनी मैनेजमेंट और रिस्क और रिवॉर्ड को समझे और उसका बेहतर इस्तेमाल करे

आशा है आपको How To Invest In Stock Market? शेयर बाज़ार में शुरुआत करने के बारे में जानकारी मिल गई है? फिर भी आप अच्छी तरह से इस बारे में जानकारी लेकर ही निवेश करें।

धन्यवाद्

 


यदि आपके मन में इस Blog Post के संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कृपया नीचे Comment ज़रुर करें।

कृपया हमारे Blog Post के प्रति अपनी ख़ुशी दर्शाने के लिए इसे Facebook, Twitter, Google+ और Linkedin इत्यादि Social Network पर शेयर कीजिए।

ऐसे ही और Informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए Blog Posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए आज ही हमें Subscribe कीजिए।

शेयर बाज़ार में बिना जानकारी के निवेश जोखिम से भरा हो सकता है। इस ब्लॉग के माध्यम से दी गई सभी जानकारी Education Purpose के लिए है, किसी भी तरह का निवेश करने पहले अपने फाइनेंसियल सलाहकार से जरुर सलाह करें।

नमस्कार दोस्तों मेरा शेयर बाजार हिंदी भाषा में शेयर बाजार की जानकारी देने वाला ब्लॉग है। नए लोग इस बाजार में आना चाहते हैं उन्हें सही से मार्गदर्शन देने का प्रयास करती है। इसके अलावा फाइनेंसियल प्लानिंग, पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, पब्लिक प्रोविडेंड फण्ड (PPF), म्यूच्यूअल फंड्स, इन्शुरन्स, शेयर बाजार सम्बंधित खास न्यूज़ भी समय -समय पर देते रहते हैं। धन्यवाद्

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here